हरियाणा सरकार ने राशन कार्ड धारकों के लिए एक बेहतरीन सुविधा शुरू की है। अब उपभोक्ताओं को अपने राशन कार्ड की KYC करवाने के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं है। सिर्फ एक मोबाइल एप की मदद से वे घर बैठे अपना प्रमाणीकरण कर सकते हैं।
राज्य के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेश नागर ने बताया कि “मेरा e-KYC” मोबाइल एप के जरिए उपभोक्ता फेस ऑथेंटिकेशन (चेहरा पहचान) के ज़रिए खुद को प्रमाणित कर सकते हैं। बस गूगल प्ले स्टोर से एप डाउनलोड करें और OTP के माध्यम से KYC पूरी करें।
📉 अब तक सिर्फ 48% उपभोक्ता ही KYC करवा पाए हैं, लेकिन मोबाइल एप से इस प्रक्रिया में अब तेज़ी आने की उम्मीद है।
Table of Contents
Toggle🌟 मुख्य बातें:
- अब राशन कार्ड KYC मोबाइल एप से होगी
- OTP और फेस स्कैन के ज़रिए आसान प्रक्रिया
- गूगल प्ले स्टोर से “Mera eKYC” एप डाउनलोड करें
- घर बैठे ही पूरा करें KYC
- KYC न कराने पर राशन सुविधा हो सकती है बंद
अभी डाउनलोड करें – Mera eKYC App
अपने और अपने परिवार की राशन सुविधा को जारी रखने के लिए आज ही KYC पूरी करें। इस महत्वपूर्ण जानकारी को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक ज़रूर पहुँचाएं।
Important Links : –
Other Govt. scheme Link : – Click Here